
ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई । इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भगैया स्थित सरकारी चेकनाका को अपना निशाना बनाते हुए जमकर तोड़ फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया । वही पुलिस प्रशासन के साथ भी ग्रामीणों ने हाथापाई की जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। वही इस घटना के दौरान समाचार संकलन करने गए एक पत्रकार के साथ भी ग्रामीणों ने दुर्बेहवार की । वहीं घटना की सूचना मिलते ही साहेबगंज सदर इंस्पेक्टर एस बी चौधरी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच उग्र ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया ।
दरअसल मामला गोड्डा जिले के ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को लेकर था जहां बाराहाट से एक ट्रक भगैया की ओर आ रहा था इसी क्रम में भगैया हाट के समीप एक वृद्ध महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
ऐसे में आस पास ग्रामीण का माहौल पूरा आक्रोशित एवं उग्र हो गया। उग्र ग्रामीण के द्वारा सड़क पर खड़ा भारी वाहनों को भी अपना शिकार बनाया जिसमें वाहन के शीशा चकनाचूर कर दिया तथा गाड़ी का हवा निकाल दिया गया साथ ही घटना स्थल से काफी दूर मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र का बैरियर पर पहुंच कर काफी तोड़ फोड़ किया गया वहां लगा सीसीटीवी कैमरा तथा उसका सारा उपकरण कुर्सी कागजात सही रखा अन्य समान को भी नुकसान किया गया। वहीं मामले को लेकर साहेबगंज सदर इंस्पेक्टर एसबी चौधरी ने बताया कि उग्र ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन के साथ गलत व्यवहार किया तथा सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया गया है प्रशासन अपने तरीके से कारवाई करेगी।