
धनबाद | झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में एमओसीपी के समीप हाईवा के चपेट में आने से एक 58 वर्षीय लखीराम नामक बीसीसीएल कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बीसीसीएल के KOCP में टंडेल के पद पर कार्यरत था । मृतक चांदकुइयां न्यू कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है । वहीं इसकी सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों के साथ पुलिस का नोकझोंक हुआ । वही आक्रोशित लोगों ने नियोजन , मुआवजा और उचित कार्यवाही की मांग को लेकर झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग को एमओसीपी के समीप जाम कर दिया है ।
वही परिजन शव को उठाने से पुलिस को रोक दिया है । वही स्थानीय लोगों की माने तो घटना करने वाली हाईवा को पुलिस पकड़कर छोड़ दिया है । गौरतलब है की तीसरा थाना क्षेत्र में प्रत्येक दिन हाईवा से अवैध कोयला की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। बताया जा रहा है कि यह तीसरा थाना से लोड होकर बलियापुर की ओर भट्ठे में जाती है और हाईवा का खेल रात्रि 11 बजे से शुरू हो जाता है । वही लोगो को संदेह है कि अवैध कोयला ढोने वाली हाईवे से ही इस व्यक्ति की जान गई है। आपको बता दें कि 1 वर्ष पहले भी तीसरा थाना क्षेत्र में ठाकुर मोड़ के समीप टियूशन पढ़कर घर जा रहीं छात्रा को एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया था जिसमे 6 छात्रा घायल हो गई थी , वही इलाज के दौरान 2 मासूम छात्रा की जान चली गई थी ।
वही झरिया बलियापुर सड़क जाम कर बैठे स्थानीय लोग और परिजनों का कहना है कि अक्सर इससे सड़क पर हाईवा के कारण दुर्घटना होती है मगर प्रशासन इस पर लगाम नहीं लगा पा रही है 1 साल पूर्व में भी मेरे घर के एक सदस्य की मौत हाईवा के चपेट में आने से हुई थी मगर उस पर अब तक कोई पहल नहीं हुआ आज फिर हाईवा के कारण एक और जान चल गई जिला प्रशासन इस पर 4 सवाल करें और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले