बिहार झारखंड सीमावर्ती जंगल में भालू के हमले से एक की मौत तीन घायल रेफर
अजय प्रजापति तिसरी

झारखंड बिहार प्रदेश के सीमावर्ती तिसरी प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित मानसाडीह ओपी क्षेत्र घसनी तेतरिया गांव स्थित मनहारी जंगल में केंदू पत्ता तोड़ने के दौरान भालू द्वारा अचानक हमले किए जाने से एक कुंवारी कन्या मुन्नी टुडू पिता कृष्णा टुडू की घटना स्थल पर मौत हो गई । कर्मा बास्के पिता कुंवर बास्के,26 वर्ष , शनिचर टुडू पिता कृष्णा टुडू 28 ,राजू टुडू पिता बिशना टुडू 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया है । ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु तीनो घायल को राजकीय अस्पताल तिसरी लाया गया । डॉक्टर अनीता टोप्पो द्वारा इलाज के पश्चात तीनो घायलों को गिरिडीह रेफर किया गया । डॉक्टर अनीता टोप्पो ने बताया तीनो घायल की स्थिति गंभीर है । भालू के पंजे से तीनो को जगह जगह लहू लुहान कर दिया है । बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह रेफर किया गया है ।
इलाजरत घायल शनिचर टुडू ने राजकीय अस्पताल तिसरी में बताया उसकी पत्नी दो भाभी और बहन चार लोग केंदू पत्ता तोड़ने पास के मनहरी जंगल गया था । उसी समय एक भालू ने उसकी बहन मुन्नी पर छलांग लगा कर धर दबोचा और उसकी खोपड़ी खोल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मृत्यु हो गई । अन्य तीन महिला अपनी जान बचाकर गांव पहुंच कर सूचना दिया । सूचना पर घटना स्थल पहुंचने पर भालू ने बारी बारी से तीनों पर भी हमला कर दिया जिससे तीनो घायल हो गए । गांव के ढेर सारे लोग पहुंच कर शोर मचाने लगे जिसके भय से भालू जंगल की ओर भाग गया ।