मूसलाधार वर्षा के साथ हुई बज्रपात में एक की मौत तीन घायल

अजय प्रजापति तिसरी

तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवांना पंचायत के दुलीयक्रम गांव।में बुधवार शाम करीब 5 बजे मूसलाधार बारिश के साथ बज्रपात हुई जिसमे दुलियाक्रम निवासी अनिल मुर्मु पिता किशुन मुर्मु 30 वर्ष की मृत्यु हो गई । सेवाटांड निवासी रेस्का हांसदा 40वर्ष , बरेपार्ट निवासी 55 वर्ष ,बहाल मरांडी 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल है । घटना की सूचना पाकर बरेपार्ट निवासी किशुन यादव सुनील यादव पिता पुत्र घटना स्थल पहुंच कर इलाज हेतु सभी को अपने स्कार्पियो से राजकीय अस्पताल तिसरी लाया गया । पूरी तरह बंद हो चुका था सभी डॉक्टर क्मपाउंडर अस्पताल छोड़कर अपने अपने क्वार्टर में जा चुके थे ।

लोगो का गुस्सा भड़कने पर करीब 30 मिनट बाद अस्पताल में सहायक चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेश्वरम ,डॉक्टर जनेंद्र कुमार कंपाउंडर चंदन कुमार पहुंचे और सभी घायलों का मोबाइल के लाइट के सहयोग से इलाज किया गया । वर्षा के कारण बिजली कटी हुई थी ।इंभार्टर से लाइट नही जलाया गया और डीजल खर्च नही करने के उद्देश्य से जरनेटर भी स्टार्ट नही किया गया । लोगो ने बताया राजकीय अस्पताल तिसरी में राजा ग्लो घर जने तने हर वाली कहावत है । राजकीय अस्पताल तिसरी के प्रभारी डॉक्टर सप्ताह में एक बार सिर्फ मीटिंग के दिन तिसरी आकार अपने सहायक डॉक्टरों को तरह तरह के निर्देश देकर स्वय तिलैया स्थित अपने निजी प्राइवेट क्लीनिक जाकर मरीजों का इलाज करने में व्यस्त रहते है । डॉक्टर की ऊंची पकड़ होने के कारण तिसरी के नेता प्रतिनिधि यहां तक कि गिरिडीह जिला के सीएस भी उन्हे कुछ नही बोलते है ।

बताया गया मृत और सभी घायल गांवा प्रखंड जमदार के समीप स्थित जीर्वी कुंभतांड से शादी समारोह से पैदल वापस आ रहे थे । दुलियाक्रम गांव पहुंचने पर अचानक मूसलाधार वर्षा होने लगी थी । वर्षा से बचने के लिए एक वृहद बरगद वृक्ष के पास सभी बचने लगे थे । उसी क्रम में अचानक बिजली कड़की और वृक्ष पर बज्रपात हुआ जिसमे एक की मौत हो गई और तीन व्यक्ति घायल हो गए ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!