
चतरा- कोयला चोरी और अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई। चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त।टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई। यह जानकारी टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भेलवागढ़ा-ठेठाँगी जंगल से अवैध कोयला तस्करी की जा रही है।
सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी टीम का गठन किया गया और छापेमारी टीम ने 26 टन अवैध कोयला लदा ट्रक संख्या-JH19B8150, रेकी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार संख्या-JH01EE1085 व तस्करों के पास में विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस दौरान एक ड्राइवर व तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिनमें सिकंदर कुमार, जनक कुमार, मनीष कुमार व अजय कुमार शामिल हैं, जिसमें एक चतरा व तीन हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविंद कुमार, दिलीप कुमार, कृष्णा प्रसाद एवं थाना सशस्त्र बल जवान शामिल थें।