नामांकन के पहले दिन मुखिया पद के लिए दो और वार्ड सदस्य पद के लिए छह ने किया नामांकन
रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (2022) को लेकर धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। धनवार प्रखंड क्षेत्र के 37 पंचायतों में तीसरे चरण में चुनाव होना है। जहाँ आज नामांकन के पहले दिन धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया पद के लिए दो तथा वार्ड सदस्य पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। मुखिया पद के प्रत्याशी जहाँ धनवार सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नरेश कुमार वर्मा के समक्ष तथा वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी धनवार बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रामगोपाल पाण्डेय के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
मुखिया पद के लिए पहला नामांकन गादी पंचायत से बिनोद नारायण देव तथा दुसरा नामांकन नीमाडीह पंचायत से चन्द्रशेखर यादव ने किया। वहीं वार्ड सदस्य पद में पहला नामांकन सिरसाय पंचायत के वार्ड नम्बर 7 से उदय कुमार गुप्ता ने किया। वहीं आज दुसरे दिन विभिन्न पंचायतों के 96 मुखिया पद तथा 195 वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने एन आर कटवाया है।