अब शक्कर की तस्करी भी होने लगी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

नेपाल के व्यापारियों का कहना है कि बाजार में चीनी की भरमार है। भारत के चीनी एक्सपोर्ट को कम कर देने के बाद भी बाजार में चीनी की कमी नहीं है। यह दर्शाता है कि बाजार में चीनी की तस्करी हो रही है। हाल ही में नेपालगंज में पुलिस ने 2,150 किलोग्राम घरेलू स्वीटनर को जब्त किया था, जिसे भारत के लखीमपुर खीरी से तस्करी कर लाया गया (Sugar Smuggling) था। नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय के प्रमुख अर्जुन कुमार न्यूपने ने कहा कि नेपालगंज सीमा के माध्यम से चीनी इंपोर्ट मई के मध्य से जून के मध्य की अवधि के दौरान तेजी से गिरा था। लेकिन व्यापारियों के मुताबिक, बाजार में सरप्लस इन्वेंट्री है।
भारत सरकार के निर्देशों को मानना जरूरी
फरवरी के मध्य और मध्य मार्च के बीच नेपालगंज सीमा बिंदु (Nepalganj Border point) के माध्यम से चीनी का इंपोर्ट 5,764 टन था, जिसकी कीमत 327.2 मिलियन रुपये थी। मार्च के मध्य से अप्रैल के मध्य तक, आयात घटकर 1,635 टन रह गया, जिसकी कीमत 90.12 मिलियन रुपये थी। मध्य अप्रैल से मध्य मई की अवधि के दौरान, आयात दोगुना होकर 3,264 टन हो गया। 25 मई को भारत सरकार ने 1 जून से प्रभावी चीनी एक्सपोर्ट को 1 मिलियन टन तक सीमित करने का निर्णय लिया। देश के बाहर चीनी भेजने की अनुमति के लिए व्यापारियों को भारत सरकार के निर्देशों को मानना जरूरी है। रूस यूक्रेन युद्ध के बाद खाद्य कीमतों में उछाल आया है।