झारखंड में भी अब रखा जायेगा एक-एक बोतल शराब का हिसाब, पढ़े पूरी खबर

झारखंड में देसी-विदेशी शराब की अवैध तस्करी को रोकने के लिए बड़ी कवायद हो रही है। अब हर तरह की मदिरा की एक-एक बोतल की ट्रैकिंग हो पाएगी। राज्य सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मुताबिक, दुकानों तक पहुंचने वाली शराब और बीयर अवैध तरीके से ढाबों-होटलों में न बेची जा सकेगी , इसके लिए उत्पाद, वितरण, बिक्री तक की निगरानी की व्यवस्था की गई है।
राज्य सरकार ने प्रत्येक बोतल, केन पर सिक्योरिटी होलोग्राम लगाने का काम एक निजी कंपनी को दिया है। निजी कंपनी प्रत्येक बोतल पर सिक्योरिटी होलोग्राम लगाएगी। इस तरह अगर कहीं किसी ढाबे, होटल या किसी भी अन्य जगह से शराब की बरामदगी होती है तो होलोग्राम के जरिए यह जाना जा सकेगा कि उस बोतल या केन का उत्पादन कहां से हुआ, वितरण किसके द्वारा की जानी थी व बिक्री किसे की गई थी।
अवैध शराब के निर्माण के लिए जंगल की कटाई
उत्पाद विभाग ने स्वीकार किया है कि बिहार के सीमा से नजदीक होने के कारण अवैध शराब की बिहार में सप्लाई हो रही है। विभाग ने दावा किया है कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है। इस संबंध में हजारीबाग में ही अबतक 208 अभियोग दर्ज किए गए हैं। वहीं, पांच लोगों को जेल भेजा गया है जबकि 203 लोग अबतक फरार हैं। बिहार में झारखंड की शराब नहीं पहुंचे इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।