निरसा : छापेमारी के दौरान 50 टन अवैध कोयला जप्त

निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लिकडीह स्थित श्री कृष्णा कोल् एंड कोक डिपो में निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव को उच अधिकारी सूचना के आधार पर एक ही सप्ताह के अंदर लगातार दो बार छापेमारी की गयी है । दिन रविवार छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध कोयला 50टन समेत मौकाए वारदात से अवैध कोयला लोड हो रहा एक ट्रक व एक साइकिल भी जप्त हुई है। गौरलतब है कि इसी कोल डिपो में निरसा अंचल अधिकारी नितिन शुभम गुप्ता ने एक सप्ताह पहले छापेमारी कर एक ट्रक सहित भारी मात्रा में जप्त कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन अवैध कोयला कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार हो रही छापेमारी के बावजूद अवैध कोयला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रही है।
कोयला तस्करी करने वालो खुलेआम प्रशासन को दे रही है चुनौतियां पिछले कई दिन पूर्व ही इसी डिपो में छापेमारी होने के दो दिन बाद से ही अवैध कोयला की काला धंधा फिर से शुरू कर दी,जहा पे प्रशासन भी चोर पुलिस के इस खेल में अपनी शिकस्त को नही मानते हुए फिर से आज छापेमारी करके अपनी सफलता को हासिल किए।वही छापेमारी के विषय में जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है लगातार सूचना मिल रही थी कि जंगलों में बाउंड्री करके अवैध कोयला इकट्ठा किया जा रहा है और गाड़ियों में लोड करवाकर कोयले की तस्करी की जा रही है उसी सूचना के आधार पर आज छापेमारी की गयी है और आगे भी अवैध कारोबार के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी और डिपो संचालक सह ट्रक मालिक एवं ट्रक चालक के नाम मामला दर्ज किया जाएगा।