
रांची | झारखंड की राजधानी रांची के शहरी इलाके में नल से जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाए सालो के बिछे हुए है, इसके बाद भी अब तक इलाके में जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है। वार्ड-27 स्थित हरमू के इरगू टोली मोहल्ला ड्राई जोन इलाके में से है। इस वजह से हर साल गर्मी में अप्रैल महीने से ही यहां पानी का संकट अपने चरम पर रहता है। वर्तमान में भी इलाके की 90 फीसदी बोरिंग ड्राई हो चुके हैं। करीब छह हजार की आबादी वाला यह इलाका पानी के लिए पूरी तरह से निगम के टैंकर व मिनी एचवाईडीटी पर आश्रित है।
यहां के लोगों का कहना है कि निगम व पेजयल विभाग के अधिकारियों की उपेक्षा के कारण हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बावजूद स्थिति जस की तस है। जनता के पैसे से सिर्फ नई-नई योजनाएं लाई जाती हैं। जिस इलाके में पाइप बिछ चुका है वहां वाटर सप्लाई शुरू करने की बजाय, दोबारा पाइपलाइन बिछा पैसे की बर्बादी की जा रही है। रविवार को इरगू टोली में आयोजित हिन्दुस्तान आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। वार्ड नंबर 27 स्थित हरमू के इरगू टोली के लोग पानी को लेकर हो रही परेशानी से अवगत कराते। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
क्या कहते हैं स्थानीय
पिछले 20 दिनों से प्रतिदिन रात में 4 घंटे बिजली गुल रहती है। इससे बच्चों को पढ़ने-लिखने में दिक्कत होती है। काम से थके हारे घर लौटे लोग रात में सो नहीं पाते हैं।