
झारखंड की महिला हॉकी खिलाड़ियों (Jharkhand Women Hockey Players) ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया है. 12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. हॉकी झारखंड ने हॉकी उत्तरप्रदेश को 4-0 से हराकर लगातार 10वें वर्ष सेमीफाइनल में जगह बनायी है. झारखंड का अगला मैच 2 अप्रैल को सेमीफाइनल में हॉकी महाराष्ट्र से होगा. झारखंड की ओर से दीपिका सोरेंग, रजनी केरकेट्टा, एलिन डुंगडुंग और प्रमोदनी योगी लकड़ा ने गोल किया.
बता दें, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 में हॉकी झारखंड की टीम ने गुरुवार को खेले गए अपने क्वार्टर फाइनल मैच में हॉकी उत्तरप्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.
प्रमोदनी और एलिन ने भी किये गोल
इसके बाद 56वें मिनट में प्रमोदनी योगी लकड़ा ने एक और गोल कर टीम का स्कोर 3-0 किया. इसके 4 मिनट बाद यानी 60वें मिनट में एलिन डुंगडुग ने गोल कर टीम का स्कोर 4-0 कर दिया. इसके साथ ही टीम झारखंड ने टीम यूपी को 4-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
दीपिका सोरेंग ने टीम को दिलाई बढ़त
झारखंड की टीम ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में दीपिका सोरेंग ने एक शानदार फील्ड गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई. दूसरे क्वार्टर में झारखंड टीम की ओर से ने दोबारा एक और शानदार फील्ड गोल रजनी केरकेट्टा ने मैच के 18वें मिनट में किया. तीसरे क्वार्टर में मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा और दोनों टीम गोल करने में असफल रही. मैच के चौथे क्वार्टर में हॉकी झारखंड की प्रमोदनी योगी लकड़ा ने मैच के 56वें मिनट में एक जबरजस्त फील्ड गोल कर टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया.