नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का सरगना हथियार के साथ गिरफ्तार

प्रीतम पाण्डेय , साहिबगंज

साहिबगंज पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है । बोरियो थाना क्षेत्र के अप्रोल गांव के समीप जंगल में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान कई हथियार के साथ नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू एवं उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है ।मामले की जानकारी देते हुए साहिबगंज मुख्यालय डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ने बताया कि बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान को गुप्त सूचना मिली थी की नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी के सरगना रोहित मुर्मू अपने साथियों के साथ कोई बड़ी बारदत को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है।

मिली सूचना के आधार पर बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान एवं बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से बोरियो थाना क्षेत्र के अप्रोल गांव के समीप पीलर टोला जंगल में छापेमारी कर रोहित मुर्मू एवं संजू बास्की को तीन देशी रायफल एवं एक देशी कट्टा के साथ धर दबोचा । वही 5 – 6 लोग जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए । डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है , जेल से छूटने के बाद रोहित मुर्मू दोबारा अपने संगठन को खड़ा करने प्रयास का प्रयास कर रहा था । वही डीएसपी ने बताया कि फरार हुए लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!