
लोहरदगा जिले में बालू के अभाव में दम तोड़ रही है पीएम आवास योजना और मनरेगा से निर्माणाधीन कुआं। लोहरदगा के ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधीन अधिकांश मनरेगा कुआं निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है ऐसे में बारिश शुरू होने के साथ कुआं धसान की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मनरेगा कुआं के लाभूक बताते हैं कि सरकार के एनजीटी के गाइडलाइन के अनुसार बालू का उठाव जून से अक्टूबर तक बंद होने की वजह से बालू की कीमत आसमान छू रही है।
ऐसे में मनरेगा योजना की कुआं निर्माण और पीएम आवास योजना प्रभावित हो गया है। हालांकि जिले में चार बालू स्टॉक यार्ड हैं जिसमें 3 के पास पर्याप्त बालू स्टॉक भी है। लेकिन बालू के एक ट्रैक्टर की कीमत 3 से 4 हजार रुपये है। ऐसे में स्टॉक यार्ड से बालू खरीद कर पीएम आवास योजना और मनरेगा कूप निर्माण करना संभव नहीं है। ऐसे में सरकार के विकास योजना दम तो रही है। वही जिले के उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने बताया के बालू स्टॉकयार्ड संचालक और माइनिंग विभाग के पदाधिकारी के बीच बातचीत हो रही है जल्द ही बालू का उचित मूल्य निर्धारित कर दिया जाएगा।