विधायक अंबा प्रसाद जुलूस में हुए शामिल लोगों से मिलकर रामनवमी पर्व की दी बधाई
शमशेर आलम की रिपोर्ट

बड़कागांव प्रखंड जय जय श्री राम के नारे से गुंजा रामनवमी महापर्व को लेकर कोविड-19 में 2 वर्ष जुलूस नहीं निकला था इस बार प्रखंड के लगभग तमाम कमेटियों के द्वारा भव्य तरीके से रामनवमी महापर्व का जुलूस निकाला गया इस मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने रामनवमी महापर्व के मौके पर बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापो, बादम, सांढ, शिवाडीह, बिश्रामपुर , पलांडु समेत कई अखाड़ों में जाकर जुलूस में शामिल हुई एवं विधि व्यवस्था का जायजा ली इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने लोगो से मिलकर रामनवमी की शुभकामनाएं दी।उन्होंने लोगों से कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर हमें चलना है।
सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का ईमानदारी पूर्वक निर्वाह करना है। बड़कागांव प्रखंड के लोग सौहार्द और भाई चारगी के रूप में जाने जाते हैं।और निश्चित तौर पर आगे भी इस परंपरा को कायम रखेंगे।क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम में विधायक के साथ मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय महतो, मुख्य रूप से शामिल थे।वहीं स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सांढ़ पंचायत मुखिया भीखन महतो,अध्यक्ष शंकर महतो ,संजय महतो, गीरेंद्र प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर,चौपदार बलिया पंचायत मुखिया वाहिद हुसैन, इलाकाई सदर हाजी तबस्सुम सुरेश महतो आदि ने विधायक का स्वागत किया।