JHARKHAND

विधायक अम्बा प्रसाद ने बरकाकाना नयानगर मजार शरीफ में की चादरपोशी

बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र के पतरातू प्रखंड अंतर्गत नयानगर बरकाकाना स्थित अंसार आबाद डुर्गी में हजरत हिदायतुल्लाह शाह दाता आमतुल्लाह मजार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया। मेले के अवसर पर स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद रही।वहीं बरकाकाना पहुंचने पर मुस्लिम धर्मावलंबियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

तत्पश्चात विधायक अंबा प्रसाद ने मजार शरीफ में चादर तथा फूल चढ़ाकर क्षेत्र के अमन-चैन शांति एवं आपसी सौहार्द तथा विकास की दुआ मांगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में विकास कार्य किए जा रहे हैं।आने वाले दिनों में विकास कार्य में और गति देने का काम किया जाएगा।मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव मोहम्मद शराफत अली, कोषाध्यक्ष आजाद अंसारी,मजार का खादिम जौहर अली, मोहम्मद सफाकत समेत कई लोग मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!