जमुआ से मिष्टु देवी प्रमुख जबकि रबुल हसन रब्बानी उप प्रमुख बना

रिपोटर सुनील वर्मा

शांति माहौल में जमुआ प्रमुख एवं उप प्रमुख की चुनाव गुरुवार को प्रखंड़ मुख्यालय की सभागार में खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार की देख रेख में 54 सदस्य पंसस के मौजूदगी में कराया वोट किया गया जिसमें प्रमुख पद से चुनाव लड़ रहे आशीष कुमार को 25 मत मिला जबकि मिष्टु देवी को 29 मत मिला उन्होंने आशीष कुमार को चार वोट से पराजित कर जमुआ प्रमुख की कुर्सी को कब्जा किया|

इस दौरान निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने मिष्ठु देवी प्रमुख चुने जाने के नाम का घोषणा करते हुये जीत का प्रामाण पत्र दिया दिया इधर मिष्टु देवी प्रमुख बनने की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा गाजे बाजे के साथ फुल माला तथा रंग गुलाल उड़ाकर जीत का जश्न मनाते हुए श्री सिंह का भव्य स्वागत किया प्रमुख के मतदान के बाद उपप्रमुख के लिए मतदान कराया गया जहाँ ने 31 मत लाकर उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी बने जहाँ निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। समर्थकों ने उपप्रमुख को भी फुल माला पहनाकर खुशी का इजहार किया।

इधर नव निर्वाचित प्रखंड़ प्रमुख मिष्टु देवी ने लोगो का अभिवादन करतें हुए कहा जमुआ की सभी पंसस सदस्यों ने धन बल की को नकारा और जन बल को साथ देने के लिए सभी साधुबाद के पात्र है| हम सभी जमुआ को आदर्श प्रखंड़ बनाने की दिशा में कार्य करेंगी .वर्षो से ब्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने में अभी सदस्यों के साथ आम आवाम की समर्थन से संभव है|

इधर प्रमुख चुने जाने के बाद ललन यादव, परमेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, उमेश यादव, राजेन्द्र प्रसाद राय, सुरेश राय, रामानन्द सिंह, श्यामदेव हाजरा, प्रयाग यादव, ने बधाई दिया|

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!