
पाकुड़: पाकुड़ के कांग्रेस भवन में नव संकल्प जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शिरकत किया। साथ ही साथ पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण इलाकों में विकास के लिए सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया।
इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि केंद्र की वर्तमान नरेंद्र मोदी की सरकार ने यहां के नौजवानों को बेरोजगारी, मध्यमवर्ग को महंगाई की आग में झोंका है।वहीं आज जिस तरह से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ कर देश को कमजोर करने की कोशिश हो रही है वैसे में भारत जोड़ कर रखने की जरूरत है
संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवा समूह को जोड़ने, हर बूथ पर सशक्त और प्रभावी कार्यकर्ता बनाने सहित कई मुद्दों पर इस कार्यशाला में चर्चा हुई.