गुमला के मेन रोड में लगी भीषण आग, कपड़े की दुकान जलकर राख

गुमला। गुमला में मेन रोड मधुबाला गली स्थित एनेक्सीटी कलेक्शन नामक रेडीमेड कपड़े की दुकान में रात करीब 1:30 बजे आगजनी हो गयी ।इस घटना में दुकान में रखे सभी कपड़े पूरी तरह जल कर राख हो गए।घटना की सूचना के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगो की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझ पायी। इस दौरान सारा कपडा जल चूका था।
दुकानदार मो. अजमत ने बताया कि घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकानदार ने ईद के त्योहार को देखते हुए गुरुवार को ही कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े स्टॉक किए थे। कपड़ों को काउंटर में सजाने के बाद रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर इस्लामपुर स्थित घर चले गए। देर रात दुकान में आग लगने की सूचना मिली।जब वह भाग कर पहुंचे तो देखा कि दुकान धूं-धूं कर जल रही है।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए।घटना की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई। लोग अपने स्तर से आग को काबू करने में जुट गए। दस मिनट के अंदर दमकल पहुंच गया। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। अजमत ने कहा कि दुकान में आग कैसे लगी यह कह पाना मुश्किल है। वह बिजली आपूर्ति काट कर घर गया था। इस घटना में सारी पूंजी बर्बाद हो गई है।उसने बैंक व मार्केट से पूंजी लेकर कपड़े का यह रोजगार शुरू किया था।अजमत ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।