
शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी के 22 वां शहादत दिवस सफल मनाने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने चहिते नेता शहीद गुरुदास चटर्जी को देवली स्थित शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निरसा स्थित मासस कार्यालय में इकट्ठा हुए उसके पश्चात एक विशाल रैली के रूप में जन सैलाब अपने चहिते नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा।मौके पर निरसा पूर्व विधायक ऐवम मासस नेता अरूप चटर्जी एवम उनकी पत्नी अनंदिता चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते शहादत दिवस विशाल रूप में नही मनाया नही जा सका था। इस बार सभी कार्यकर्ता शहादत दिवस को सफल मनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं इसी को लेकर आज विशाल जन सैलाब अपने चहिते नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आया हुआ है। सभी मासस कार्यकर्ता शहादत स्थल पहुंचकर अपने चहिते नेता शहीद गुरुदास चटर्जी को श्रद्धांजलि देंगे।