DHANBADJHARKHAND

शहीद कॉमरेड गुरुदास चटर्जी के 22 वें शहादत दिवस मनाने को उमड़ा जन सैलाब

शहीद कामरेड गुरुदास चटर्जी के 22 वां शहादत दिवस सफल मनाने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा चिलचिलाती धूप में भी लोग अपने चहिते नेता शहीद गुरुदास चटर्जी को देवली स्थित शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निरसा स्थित मासस कार्यालय में इकट्ठा हुए उसके पश्चात एक विशाल रैली के रूप में जन सैलाब अपने चहिते नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा।मौके पर निरसा पूर्व विधायक ऐवम मासस नेता अरूप चटर्जी एवम उनकी पत्नी अनंदिता चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थी।

मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते शहादत दिवस विशाल रूप में नही मनाया नही जा सका था। इस बार सभी कार्यकर्ता शहादत दिवस को सफल मनाने को लेकर काफी उत्सुक हैं इसी को लेकर आज विशाल जन सैलाब अपने चहिते नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आया हुआ है। सभी मासस कार्यकर्ता शहादत स्थल पहुंचकर अपने चहिते नेता शहीद गुरुदास चटर्जी को श्रद्धांजलि देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!