GUMLAJHARKHAND

बिजली की तार से कई पेड़ जल कर हुए खाख, आग लगने से 100 आम के पौधे सहित बहुत पेड़ो को हुआ नुकशान

गुमला | गुमला प्रखंड के बोडो गांव में मनरेगा से लगायी गयी आम बागवानी में शुक्रवार की दोपहर में बिजली तार से अचानक आग लग जाने बहुत सारा नुकशान हो गया है. आग लगने से 100 आम के पेड़ व 80 सागवान के पेड़ बुरी तरह से जल गए है. साथ ही बागवानी की सुरक्षा के लिए लगाया गया घेरा भी पूरी तरह जल गया. बागवानी के ठीक बगल में लकड़ी टिंबर स्थित है, जो बाल-बाल आग से बच गया.

आग की लपटें देख कर टिंबर में कार्य कर रहे मजदूर, लाभुक व स्थानीय ग्रामीणों ने मिल कर आग बुझायी. सूचना मिलने पर थानेदार कृष्ण कुमार तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया. उक्त आम बागवानी बोडो निवासी दोलइत देवी की है, जो दो वर्ष पूर्व लगायी गयी थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो टिंबर में रखे करोड़ों रुपये की लकड़ी जल कर खाक हो जाती.

कृषि बागवानी पर प्रशिक्षण
पालकोट. प्रखंड की टेंगरिया पंचायत के नवाटोली गांव के किसानों के बीच स्वयंसेवी संस्था प्रदान द्वारा किसानों को कृषि बागवानी व सामूहिक नर्सरी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रदान से राज टाइगर कुमार सिंह, राजेंद्र साहू, सोमनाथ साहू, बिमला देवी, मंगरी देवी, सुनीता इंदवार सहित अन्य किसान मौजूद थे.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!