CHATRAJHARKHAND

नक्सल प्रभावित गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कई जरूरी सामग्री वितरण किया गया

चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

जिले के घोर नक्सल प्रभावित वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डाहा, लेढ़ो, खवाहर , कुसमहा एवं आसपास के सुदूरवर्ती गांव में की गई सामुदायिक पुलिसिंग।

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशानुसार चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं सीआरपीएफ 190 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट अनिल कुमार राय के नेतृत्व में वशिष्ठ नगर जोरी थाना अंतर्गत कौलेश्वरी पहाड़ के आस-पास के कइ गांव जोसे लेढो, डाहा, खवाहार, कुसुमहा इत्यादि गांव में जरूरतमंदों के बीच साड़ी, धोती एवं पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग एवं कॉपी किताब, स्टोमेन बॉक्स इत्यादि का वितरण किया गया।

वहीं पुलिस को अपने बीच पाकर सभी ग्रामीण एवं बच्चे काफी उत्साहित दिखें। पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जब भी हमारी जरूरत होगी तो वह पुनः उनके बीच जाकर उनके जरूरत को पूरा करेंगे। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मुख्यधारा से भटके हुए लोगों को वापस मुख्यधारा में जोड़ने की अपील की।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!