सरायकेला में बड़ा सड़क हादसा, एक वहां ने बाइक सवार को मरी टक्कर, 1 की मौत

सरायकेला | सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन के ठोकर से सत्यजीत सथुआ 23 वर्ष की मौत हो चुकी है। जबकि साथी विशाल कामिला 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो चुके है. घटना मंगलवार देर रात घाटी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के कालूराम चौक निवासी टेंट हाउस व्यवसायी विद्या सथुआ का छोटा पुत्र सत्यजीत साथुआ उर्फ पवन साथुआ अपने दोस्त विशाल कामिला के साथ चाईबासा अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रहा था।
जहां से वह देर रात को वापस लौट रहा था. इसी दौरान रात के तकरीबन 12 बजे संगाजाटा के समीप पीछे तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. जिससे बाईक अनियंत्रित हो कर रेलिंग से जा टकराई. घटना में पवन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विशाल बुरी तरह जख्मी हो गया. रात को घरवालों ने पवन की जानकारी लेने के लिए उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अनजान व्यक्ति ने फोन रिसीव कर इस घटना की जानकारी घरवालों को दी.