ENTERTAINMENT

महिमा चौधरी हुई ब्रेस्ट कैंसर का शिकार, अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

जैसा की आप जानते है सबसे खतरनाक बीमारी मे से एक है कैंसर। जिसका नाम सुनने मात्र से सबकी रूह काप जाती है।उसी खतरनाक बीमारी से बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया। इस वीडियो में महिमा बता रही हैं कि अनुपम खेर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए कॉल किया था, जिसके बाद उन्होंने अनुपम को अपनी बीमारी के बारे में बताया था। वीडियो में इस बारे में बात करते हुए महिमा इमोशनल हो जाती हैं। वहीं अनुपम ने वीडियो को शेयर करते हुए महिमा को हीरो कहा। ऐसे कम लोग होते है जो इस बीमारी का सामना करे।

महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं

अनुपम ने लिखा, ‘मैंने एक महीने पहले अपनी 525वीं फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में अहम रोल निभाने के लिए महिमा चौधरी को अमेरिका से फोन किया था। तब मैं US में था। हमारी अच्छी बातचीत हो रही थी और तभी मुझे पता चला कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनका जीवन जीने का तरीका और उनका एटिट्यूड दुनियाभर में कई महिलाओं को नई प्रेरणा दे सकता है।’

अनुपम ने बताया कि महिमा फिर एक्टिंग में वापसी के लिए तैयार हैं

अनुपम ने आगे लिखा, ‘वो चाहती थीं कि मैं उनकी इस जर्नी को सबके सामने लाऊं। लोगों को बताने के दौरान मैं उसका हिस्सा बनूं। उन्होंने मेरी तारीफ की, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं की ‘महिमा तुम मेरी हीरो हो’। दोस्तों! उन्हें अपना प्यार, शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद दें। अब वो सेट पर वापस आ गई हैं। वो दोबारा उड़ने के लिए तैयार हैं। सभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर्स जो यहां मौजूद हैं, अब आपके पास मौका है ब्रिलियंस को पाने का। जय हो।’

महिमा ने इस वीडियो को री-शेयर करते हुए लिखा, ‘आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद! अनुपम खेर’।

महिमा ने 1977 से की थी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत

महिमा का जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग में हुआ था। फिर महिमा ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में आई फिल्म ‘परदेस’ से की थी, इसमें उनके साथ शाहरुख खान भी थे। इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उन्हें वो सफलता दोबारा नहीं मिली। एक्ट्रेस ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और 2013 में दोनों इस रिश्ते से अलग हो गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!