
लोहरदगा | पंचायत चुनाव को लेकर लोहरदगा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चला रही है इसी क्रम में लोहरदगा पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर मिले गुप्त सूचना के आधार पर बगड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरले गांव के चंदन साहू के घर में छापामारी की गई जिसमे भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, वही चंदन साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई उसी के निशानदेही पर बड़चोरगाई के काली उरांव के घर पर भी छापामारी की गई जहां से भी पुलिस को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली, दोनो जगहों पर पुलिस को कुल 47 पेटी अंग्रेजी शराब मिली जो की इसकी मात्रा 441 लीटर है।
अवैध शराब बिक्री के मामले में मेरले निवासी 25 वर्षीय युवक चंदन साहू को हिरासत में लिया गया है। साथ ही बगड़ू थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है। पूरे मामले पर लोहरदगा एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया की पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में चंदन साहू के घर में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की पूरे मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की करवाई कर रही है।