BUSINESS

देश के इस शहर में अब शराब की होगी 10 मिनट मे डिलीवरी

कोलकाता- आपने विदेश मे 10 मिनिट डिलीवरी तो सुना ही होगा लेकिन आप जान कर हैरान हो जायेंगे की कोलकाता मे बहुत लम्बे समय से ग्रॉसरी की डिलीवरी 10 मिनट मे हो जाती है।aab पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहने वाले शराबप्रेमियों के लिए भी एक बहुत ही अच्छी खबर है. जहां देश के अन्य महानगरों में अभी सभी लोगों को 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है, कोलकाता में रहने वाले लोग अब ऑनलाइन ऑर्डर कर महज 10 मिनट में घर बैठे शराब की डिलीवरी पा सकते हैं. एक स्टार्टअप कंपनी ने ये सर्विस शुरू की है.

अभी कहीं और नहीं है ऐसी सर्विस

पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने कोविड महामारी के दौरान शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी दी. हालांकि अभी तक शायद ही कहीं 10 मिनट में शराब की डिलीवरी की सर्विस उपलब्ध है. इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के फ्लैगशिप ब्रांड बूजी का भी यही दावा है कि वह 10 मिनट में शराब डिलीवर करने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म है. कंपनी ने बयान में बताया कि पश्चिम बंगाल स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलने के बाद कोलकाता में ये सर्विस लॉन्च की गई है.

इस तरह काम करता है बूजी

बयान में कहा गया है, ‘बूजी एक डिलीवरी एग्रीगेटर है, जो नजदीकी दुकान से शराब पिक करता है और इनोवेटिव एआई का इस्तेमाल कर ग्राहकों को 10 मिनट में डिलीवर कर देता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ग्राहकों के व्यवहार और उनके ऑर्डर करने के पैटर्न का पहले ही अनुमान लगा लेता है.’ कंपनी ने कहा कि उसने बी2बी लॉजिस्टिक मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म तैयार किया है. यी डिलीवरी की लागत को कम से कम करने में मदद करेगा. इसके अलावा यह बूजी को एक किफायती प्लेटफॉर्म भी बनाएगा.

सीईओ ने दूर की ये चिंताएं

बूजी के को-फाउंडर एवं सीईओ विवेकानंद बालीजेपल्ली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा एग्रीगेटर्स के लिए दरवाजे खोलने का स्वागत करते हैं. यह कदम कंज्यूमर डिमांड और बाजार की मौजूदा सप्लाई की खाई को पाटने में मददगार होगा.’ उन्होंने ये भी कहा कि शराब की डिलीवरी से जो आम चिंताएं जुड़ी हैं, जैसे कम उम्र के लोगों को मिल जाना, मिलावट, मात्रा से अधिक सेवन कर लेना आदि को पहले ही दूर किया जा चुका है.

दिल्ली में मिला इतना डिस्काउंट

यह अपनी तरह का अब तक का पहला इनिशिएटिव है. इससे पहले दिल्ली में शराब की दुकानों (Delhi Liquor Shop) पर लोगों को भारी डिस्काउंट मिल रहा था. दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की थी, उसके बाद ही ग्राहकों को ये डिस्काउंट मिलने लगे. पिछले साल नवंबर में नए नियमों के लागू होने के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों ने 30-40 फीसदी के दायरे में डिस्काउंट दिया था. उदाहरण के लिए 2,920 रुपये एमआरपी वाली शिवास रीगल बोतल को दिल्ली में कुछ जगहों पर 1,890 रुपये में बेचा जा रहा था.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!