पंचायत चुनाव नॉमिनेशन सेंटर पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

भाकपा माले नेता कॉमरेड राजेश सिन्हा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने वाले चिन्हित स्थलों पर प्रत्याशियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर कई अहम सवाल खड़े किया है। उन्होने आईएनएन 24न्यूज के माध्यम से झारखंड सरकार और गिरिडीह जिला प्रशासन से सवाल किया कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अन्य की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मगर हरेक नामांकन स्थल पर ना पेयजल की व्यवस्था दिखा और ना ही बैठने की कोई समुचित व्यवस्था। महिला प्रत्याशी कहीं जमीन पर तो कहीं सीढ़ी पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखी। सबसे बुरा हाल नया समाहरणालय भवन पपरवाटांड़ का दिखा, दूसरे तल पर हो रही नॉमिनेशन सेंटर पर गर्मी से अस्त व्यस्त दिखे सभी प्रत्याशी। सत्कार बहुत बड़ी बजट पेश करती है पंचायत चुनाव में खर्च के नाम पर। तो फिर प्रत्याशियों के हिस्से की सुविधा नदारद क्यों?