झारखण्ड : जानिएं आज क्या रही पेट्रोल और डीजल की कीमते , कितने की हुई बढ़ोतरी

रांची। पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 9वें दिन भी पेट्रो उत्पादों की कीमतों को बढ़ा दिया है। इधर, पेट्रो उत्पादों की कीमतों में लगातार वृद्धि से आम आदमी महंगाई के बोझ से हलकान है। 137 दिन के विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार, 22 मार्च को ही पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि हुई थी, जो आज भी लगातार जारी है। आज पेट्रोल की कीमत में जहां 81 पैसे प्रति लीटर के वृद्धि हुई है। वहीं, डीजल भी 84 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
राजधानी में पेट्रोल-डीजल के मूल्य
आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार, 30 मार्च को भी राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 81 और 84 पैसे की वृद्धि कर दी है। राजधानी के पेट्रोल पंपों पर आज पेट्रोल की कीमत जहां बढ़कर 104.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, डीजल भी 97.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मंगलवार से अब तक पेट्रोल कीमत में 5.70 रुपये और डीजल के मूल्य में 5.86 रुपये की वृद्धि हो गई है। आपको बता दें कि बीते कल भी इनकी कीमतों में क्रमशः 82 और 73 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार नौ दिनों के अंतराल में आठ बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। उल्लेखनीय है कि 137 दिन के लंबे विराम के बाद सरकारी तेल कंपनियों में मंगलवार, 22 मार्च को पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी वृद्धि कर थी। यह वृद्धि 23 मार्च को भी जारी रही। गुरुवार, 24 मार्च को सरकारी तेल कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रो उत्पादों की कीमतों को स्थिर रखा था। लेकिन उसके बाद से फिर इनकी कीमतें लगातार आगे की ओर भागती जा रही हैं।
एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद नवंबर, 2021 से स्थिर थे मूल्य
आपको याद दिला दें कि 4 नवंबर, 2021 से केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 05 और 10 रुपये की कटौती के बाद से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी थीं। इसके चलते आम लोगों ने सोमवार, 21 मार्च तक रांची में पेट्रोल 98.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदी थी। इधर, चार माह बाद पेट्रो उत्पादों के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ने लगी है। इससे आम लोगों के जेब पर महंगाई का असर पड़ना तय है।
रांची में पेट्रोल-डीजल का बुधवार (30 मार्च) का रेट
पेट्रोल : 104.22 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 97.42 रुपये (प्रति लीटर)
22 से 29 मार्च तक ये थे रेट
मंगलवार (29 मार्च) : पेट्रोल : 103.41 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 96.58 रुपये (प्रति लीटर)
सोमवार (28 मार्च) : पेट्रोल : 102.59 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 95.85 रुपये (प्रति लीटर)
रविवार (27 मार्च) : पेट्रोल : 102.28 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 95.49 रुपये (प्रति लीटर)
शनिवार (26 मार्च) : पेट्रोल : 101.77 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.91 रुपये (प्रति लीटर)
शुक्रवार (25 मार्च) : पेट्रोल : 100.96 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 94.08 रुपये (प्रति लीटर)
गुरुवार (24 मार्च) : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर)
बुधवार (23 मार्च) : पेट्रोल : 100.14 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 93.24 रुपये (प्रति लीटर)
मंगलवार (22 मार्च) : पेट्रोल : 99.33 रुपये (प्रति लीटर), डीजल : 92.41 रुपये (प्रति लीटर)
नवंबर, 2021 से 21 मार्च, 2022 तक का रेट
पेट्रोल : 98.52 रुपये (प्रति लीटर)
डीजल : 91.56 रुपये (प्रति लीटर)
रोज सुबह छह बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के मूल्य
आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के मूल्य हर रोज सुबह छह बजे तय होते हैं। विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत के आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य प्रतिदिन तय किए जाते हैं। इंडियन आयल के अलावा भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर रोज सुबह छह बजे विभिन्न शहरों के पेट्रोल-डीजल के मूल्य तय कर जारी करते हैं।