जानें कैसी रही अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बहुत हमेशा ही अपने एक्टिंग और अपने लुक से अपने फैन्स का दिल जीत लेते है।अभी अक्षय की नई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज का इंतजार ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ यशराज बैनर की मेगा बजट मूवी है, जिसकी रिलीज कई बार आगे बढ़ चुकी है। कोरोना की वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी लेकिन ट्रेड पंडितों को उम्मीद थी कि अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जब भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी, ताबड़तोड़ कमाई करेगी।
अगर बात फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी की करें तो सुनने में आ रहा है कि इसकी धीमी शुरुआत बॉक्स ऑफिस मे दिखी। इंडिया ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ ने मॉर्निंग शोज में केवल 15% का ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की है। अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अक्सर अच्छी शुरुआत करती हैं लेकिन ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की धीमी चाल ट्रेड पंडितों को थोड़ा परेशान कर रही है।
हालांकि फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिस कारण ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि शाम के शोज में यह मूवी उछाल दर्ज कराएगी और पहले दिन दमदार आंकड़े अपने खाते में जोड़ेगी।
फैंस को पसंद आ रही है अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शक लगातार इसकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन को देखकर लगता है कि ‘सम्राट पृथ्वीराज’ वीकेंड पर जबरदस्त उछाल दर्ज करेगी।
फिल्म से डेब्यू कर रही अदाकारा मानुषी छिल्लर की बात करें तो उनकी भी दर्शक काफी तारीफ कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि वो आने वाले वक्त में बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज में से एक साबित होंगी। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ पहले दिन कितने करोड़ कमाएगी, यह अभी बताना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इतना पक्का है कि यह मूवी अक्की की टॉप 7 हाईएस्ट ग्रोसर्स में से एक साबित होगी।