GamesSPORTS

जानिए कपिल देव के बारे में कुछ खाश बाते !

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला आईसीसी विश्व कप का खिताब साल 1983 में में जीता था। कपिल देव ने उस समय बताैर कप्तान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी आज यानी कि 6 जनवरी का दिन कपिल देव के लिए खास हैं क्योंकि वो अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 1979 से 1994 तक 16 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। इस दाैरान उन्होंने कई अविश्वसनीय मैच खेले। उन्होंने अपने हरफनमौला करियर के दौरान 225 एकदिवसीय मैचों में 253 विकेट और 3783 रन और 131 टेस्ट में 434 विकेट और 5248 रन बनाए।

जानिए कपिल देव के बारे में कुछ खास बातें-

बहुत कम लोग जानते होंगे कि कपिल देव का पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज है। उनका जन्म 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में हुआ था। कपिल के पिता रामलाल एक बिल्डर और लकड़ी के ठेकेदार थे। कपिल देव के माता-पिता भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान रावलपिंडी से चले गए थे। – कपिल घरेलू क्रिकेट में हरियाणा के लिए खेले और 1975 से 1992 तक 17 साल तक हरियाणा टीम के नियमित सदस्य रहे। – 1983 वर्ल्ड कप में उन्होंने 303 रन बनाए थे। साथ ही 12 विकेट लिए थे। उन्होंने 8 मैचों में 7 कैच भी लिए थे। उन्होंने विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की यादगार पारी भी खेली थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!