JHARKHANDRANCHI

जानिए आज राजधानी में कितने रूपए प्रति लीटर मिल रहा पेट्रोल

रांची |  देश के दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार के पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान होने के बाद दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। झारखंड में भी पेट्रोल लगभग 10 रुपये और डीजल साढ़े 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है. राज्य में रविवार को नये दर पर पेट्रोल-डीजल मिलना सुरु हो गया है. आइये जानते हैं कि झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर बाजार में बिक रहे है।

झारखंड के इन प्रमुख शहरों में इतना हुआ पेट्रोल-डीजल का दाम?

रांची में रविवार को पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.65 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.
धनबाद में पेट्रोल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.63 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
कोडरमा में पेट्रोल की कीमत 100.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
बोकारो में पेट्रोल की कीमत 100.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
हजारीबाग में पेट्रोल की कीमत 101.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 96.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
दुमका में पेट्रोल की कीमत 100.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.90 रुपये प्रति लीटर है.
पलामू में पेट्रोल 102.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं.
इस तरह भी जान सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. अगर आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं, तो एसएमएस के जरिए आसानी से जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. याद रहे कि हर शहर का कोड अलग-अलग है.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!