केरेडारी कराली पंचायत में यज्ञ के लिए निकली क्लश यात्रा

केरेडारी | 17 मई से 21 मई तक होने वाले कराली गांव में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए तथा सायल गांव में शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए मंगलवार को क्लश जल यात्रा निकाली गई। हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा हेतु सायल गांव स्तिथ सायल नदी एवं सायल गांव में शिव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए चुन्दरू धाम टंडवा-केरेडारी नदी से पवित्र जल को क्लश में भरा गया। इस दौरान गंगा मईया का आह्वान मंत्रोचार से पंडितों द्वारा की गई।

क्लश यात्रा में आजसू पार्टी के महासचिव रोशन लाल चौधरी, समाजसेवी प्रीतम सिंह, बालेश्वर कुमार, भोला महतो, मनोज महतो, प्रमोद महतो, जिप प्रत्याशी अनीता सिंह, संजू देवी, सविता देवी, द्रोपदी देवी, मुखिया प्रत्याशी अशोक राम, गीता देवी के अलावे दोनों मंदिर कमेटी के सदस्य एवं श्रद्धालु भक्तगण मौजूद थे। क्लश को काफी संख्या में महिलाएं अपने माथे पे उठा रखी थीसैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी अजय तिवारी आई एन एन 24 न्यूज़ पवन कुमार दास के रिपोर्ट के केरेडारी से

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!