करणी सेना ने किया था इन फिल्मों का विरोध देखिये पूरी लिस्ट

बॉलीवुड- करणी सेना अक्सर बॉलीवुड के फिल्मों के टाइटल या किसी सीन को लेकर मूवी का विरोध करते रहते है| अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज‘ के अनाउंसमेंट के टाइम से ही करणी सेना ने फिर से एक बार विरोध करना शुरू कर दिया है| उन्होंने इस फिल्म का नाम कुछ और रखने की मांग जाहिर की थी| ये पहली बार नहीं हैं, जब करणी सेना ने किसी फिल्म का विरोध किया है और नाम बदलने की डिमांड की है| इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों का विरोध किया है| आज हम आपको बताते है ऐसी ही कुछ फिल्मे
पृथ्वीराज (Prithviraj)
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को थिएटर में रिलीज होने वाली है| डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ विवादों के घेरे में आ गयी थी| करणी सेना ने फिल्म के टाइटल को बदलने की डिमांड की थी, जिसके बाद फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया| इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अक्षय ‘पृथ्वीराज’ का रोल कर रहे, वही मानुषी उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएगी|
पद्मावत (Padmaavat)
करणी सेना ने फिल्म ‘पद्मावत’ का जमकर विरोध किया था| इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह नजर आये थे| फिल्म का नाम पहले ‘पद्मावती’ था, लेकिन करणी सेना के विरोध के कारण इस फिल्म का नाम बदल कर ‘पद्मावत’ रखा गया| इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी भी मिली थी|
मणिकर्णिका (Manikarnika)
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को भी करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ा था| करणी सेना को इस बात से आपत्ति थी कि इस फिल्म में लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश ऑफिसर के बीच रिलेशनशिप दिखाया जाएगा, जो झांसी की रानी का अपमान है| फिल्म की एक्ट्रेस और करणी सेना के बीच काफी समय तक कॉन्ट्रोवर्सी चली|
लक्ष्मी (Laxmii)
अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल को लेकर करणी सेना ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेज दिया था| इस फिल्म का नाम पहले ‘लक्ष्मी बम’ था, लेकिन विरोध के वजह से मेकर्स को नाम बदलना पड़ा था| करणी सेना के लोगों का कहना था कि फिल्म के टाइटल से देवी लक्ष्मी मां का अपमान हो रहा है| इस फिल्म में कियारा आडवाणी और शरद केलकर नजर आए थे|
वीर (Veer)
सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ भी करणी सेना के विरोध का निशाना बना था| फिल्म के पोस्टर्स को उदयपुर में जला दिया गया था, साथ ही कई थिएटर में तोड़-फोड़ भी हुई थी| उनका मानना था कि इस फिल्म से कम्यूनिटी की बदनामी हो रही है|
जोधा अकबर (Jodhaa Akbar)
आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ को भी करणी सेना ने विरोध किया था| उनका कहना था कि जोधा, अकबर की पत्नी नहीं थी और साथ ही फिल्म में पहनावे को लेकर भी विवाद हुआ था| राजस्थान में फिल्म रिलीज नहीं हुई थी| इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और ऋतिक रोशन ने जोधा अकबर का किरदार किया था|