कालूबथान पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 150 टन कोयला किया जब्त, संचालक पर हुआ FIR दर्ज

निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार दो दिनों से अवैध कोयल छापामारी का अभीयान चला रहे हैं। निरसा पुलिस ने करवाई की है , जीतन दास के भट्ठा जय माँ विंध्यवासिनी में छापा, 40 टन स्टीम कोयला सहित ट्रक जप्त किया। वहीं कालूबथान ओपी क्षेत्र के रमाशंकर सिंह के मां कालि कोक व लेदाहड़िया स्थित सीएमआर भट्टा में कालूबथान पुलिस ने शनिवार को दबिश दी। इस दौरान उन्होंने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जप्त किया है।
इस संबंध में ओपी प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सी एम आर भट्टा में अवैध कोयले को स्टॉक कर कारोबार किया जा रहा है जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार छापेमारी की गई है। जहां से लगभग 25 टन अवैध कोयला को जप्त किया गया है तथा भट्टा संचालक अमन सिंह और केशव मांझी पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। ओपी प्रभारी ने कहा क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस द्वारा छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगी। जब्त कोयले को ट्रैक्टर के माध्यम से कालूबथान ओपी लाया गया। छापेमारी के दौरान कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा के साथ ओपी के पुलिस बल मौजूद थे।