जस्टिन बीबर हुए इस सिंड्रोम से ग्रसित, चेहरे का हुआ बुरा हाल, खुद वीडियो जारी कर कही ये बात

Justin Bieber- कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) की मानें तो उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम डायग्नोज हुआ है, जिसकी वजह से उनका आधा चेहरा पैरालाइज हो गया है। 28 साल के जस्टिन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है। इसके साथ उन्होंने यह घोषणा भी की है कि बीमारी के चलते उन्हें अपना जस्टिक वर्ल्ड टूर रोकना पड़ रहा है। वीडियो के कैप्शन में जस्टिन ने लिखा है, “बेहद जरूरी, कृपया ज़रूर देखें। आई लव यू गायज। मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए।”
यह काफी गंभीर है : जस्टिन
वीडियो में जस्टिन कह रहे हैं, “जैसा कि आप देख सकते हैं कि मेरी यह आंख झपक नहीं रही है। चेहरे की इस ओर से मैं मुस्करा नहीं सकता। यह नथुना हिल नहीं रहा है। मेरे चेहरे के इस तरफ पैरालिसिस हुआ है। इसलिए जो लोग मेरे द्वारा अगले शो कैंसिल किए जाने की वजह से नाराज़ हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं शारीरिक रूप से शो करने में सक्षम नहीं हूं। यह काफी गंभीर है, जो कि आप देख सकते हैं। मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि मुझे कुछ धीमा होने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग समझ गए होंगे।”
खुद नहीं जानते कब तक ठीक होंगे
जस्टिन की मानें तो वे खुद भी नहीं जानते कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कितना संमय लगेगा। लेकिन वे अपने ट्रीटमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं। उनके मुताबिक़, वे थैरेपी ले रहे हैं, आराम कर रहे हैं और फेशियल एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। बकौल जस्टिन, “मैं इस समय का इस्तेमाल आराम करने और 100 प्रतिशत ठीक होने पर करूंगा। ताकि जिसके लिए मेरा जन्म हुआ है, मैं वह कर सकूं।”