
स्थानीय सूचना भवन के सभागार में देवघर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब के अध्यक्षता में दिवंगत पत्रकार अवनीश निरंजन के याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जिला प्रशासन की ओर से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने दिवंगत पत्रकार के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पत्रकारों की जिंदगी काफी जोखिम भरी होती है, जो आम जनमानस की समस्याओं को उजागर करते हैं लेकिन खुद समस्याओं से जूझते रहते हैं। उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिजनों हर संभव सहायता जिला प्रशासन दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष जेम्स कुमार नवाब ने कहा कि पिछले नवंबर 2021 से अब- तक संघ ने तीन पत्रकारों को श्रद्धांजलि दे चुका है जो काफी दुखद है। पत्रकारों की हित के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करें ताकि पत्रकार बीमार होने पर अपना इलाज करा सके। उन्होंने कहा कि दिवंगत तीन पत्रकारों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने को लेकर आगामी 3 जून को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जब- तक इन दिवंगत पत्रकारों परिजनों को सहयोग राशि नहीं मिलता है तब तक इनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि नहीं होगी।
इसके अलावा प्रोफेसर रामनंदन सिंह, रामसेवक सिंह गुंजन, दीप नारायण दुबे, बबलू साह, सुनील कुमार सोनू ,अजीत संतोषी, गुड्डू कुमार झा, अजय राणा, राजेश किशोर, अनल मिश्रा, शिवम मिश्रा, महेश साह, वरुण कुमार, चमन कुमार, सुभाष दास, अरविंद यादव ,फाल्गुनी मरीक, अनिता चौधरी ,सत्य नारायण पांडे ,बैजनाथ यादव, विजय कुमार राय, विजय सिन्हा ,अजय यादव,अजय संतोषी, विकास कुमार राउत, मनीष दुबे, विकास कुमार , आशुतोष झा संजय यादव सहित दर्जनों पत्रकार ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।