झारखंड के चतरा NIA ने की कोयला कारोबारी के घर छापेमारी, 2 लोग गिरफ्तार

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) ने शुक्रवार को झारखंड के चतरा में छापेमारी कि है। छापेमारी के क्रम में दो लोगों को (NIA) ने गिरफ्तार भी कर लिया है। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग के मामले मे होने की पुष्टि नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा की गयी है।
NIA को इस बात की सूचना मिली थी कि CCL, पुलिस, उग्रवादी और शांति समिति के बीच समन्वय बैठाने की आड़ में मोटी रकम लेवी के रूप में वसूली जाती थी। इस संबंध में। NIA टंडवा थाने में दर्ज प्राथमिकी(कांड संख्या 22/18) की जांच कर रही है।
कई लोग हैं ED की रडार पर
इस संबंध में कई लोग पहले से ईडी को रडार पर हैं। वहीं आधुनिक पावर के महाप्रबंधक संजय कुमार जैन, ट्रांसपोर्टर सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह, मास्टरमाइंड सुभान खान, विदेश्वर गंझू उर्फ बिंदु गंझू, प्रदीप राम, विनोद गंझू, अजय सिंह भोक्ता समेत नौ आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे है।
तय राशि से ज्यादा दर पर लिया गया था ढुलाई का टेंडर
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) को फंड देने की भी जांच में पुष्टि हुई है। TPC को लेवी देने के लिए ही उसने ऊंची दर पर मगध और आम्रपाली प्रोजेक्ट से कोयला ढुलाई का ठेका लिया गया था। जिसकी अनुशंसा कथित तौर ओर उग्रवादी संगठन ने की थी। बदले में ऊंची दर पर ली गई राशि का अधिकतर हिस्सा टीपीसी तक जाता था।