झारखण्ड : साहिबगंज जिले के विंद्यवासिनी मंदिर को बहुत जल्द मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा

11 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विंद्यवासनी मंदिर में मत्था टेकने पहुंचेंगे। इसकी घोषणा बरहेट विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने बरहरवा स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में मेला के उद्घाटन अवसर पर कहा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मंदिर समिति द्वारा शौपे गए सभी मांग पत्रों को बहुत जल्द पूरा करने की आश्वासन दिया। पंकज मिश्रा ने कहा कि यह मंदिर माननीय मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इसलिए इसके प्रति माननीय मुख्यमंत्री की अपार श्रद्धा है। और इस मंदिर के पूर्ण विकास के लिए जो भी जरूरी कदम हैं ।

उन सब को बहुत जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा। साहिबगंज के बरहरवा स्थित विंध्यवासिनी मंदिर को एक भव्य रुप दिया जाएगा । जिससे कि इस मंदिर को राज्य के पर्यटन स्थल के मानचित्र में स्थान मिल सके। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा एक माह तक चलने वाले मेला का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेटे और पूजा-अर्चना भी की। पंकज मिश्रा के आगमन पर मंदिर समिति के लोगों को काफी उम्मीद जगी और मंदिर से जुड़े मांग पत्रों की एक कॉपी पंकज मिश्रा को सौंपा। जिस पर पंकज मिश्रा ने सभी मांगों को बहुत जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही पंकज मिश्रा ने कहा कि 11 अप्रैल को सिदो कान्हो की जयंती है और उस दिन मुख्यमंत्री का आगमन होगा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री विंध्यवासिनी मंदिर में भी माथा टेकने आएंगे। इस घोषणा से मंदिर परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए जोर से माता का जयकारा लगाया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!