JHARKHAND

झारखण्ड ; टोल टैक्स की आज से बढ़ी दरे, पुरानी गाड़ियों का हुआ रिन्यूअल महंगा

राज्य में 15 साल से अधिक पुराना वाहन चलाना अब महंगा हो गया है. रिन्यूअल ऑफ रजिस्ट्रेशन फीस, इंस्पेक्शन फीस और व्यावसायिक वाहनों के लिए फिटनेस फी बढ़ा दी है कर. बढ़ी हुई दर एक अप्रैल 2022 यानी शुक्रवार से लागू की जायेगी।इसके अलावा टैक्स, ग्रीन टैक्स, एमवी टैक्स और जीएसटी का चार्ज अलग से लगाया जायेगा . हालांकि, इसमें कोई बदलाव नहीं हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, 15 साल से अधिक दोपहिया वाहनों के लिए रिन्यूअल ऑफ रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये की जगह 1,000 रुपये और इंस्पेक्शन फीस 200 रुपये की जगह 400 रुपये लगेगी. इसके अलावा कार के लिए रिन्यूअल ऑफ रजिस्ट्रेशन फीस 600 रुपये की जगह 5,000 रुपये लगेग. वहीं, इंस्पेक्शन फीस 400 रुपये की जगह 800 रुपये लगेगी.

फिटनेस चार्ज में भी भारी वृद्धि

फिटनेस चार्ज में भी भारी वृद्धि की गयी है. 15 साल से अधिक पुराने वाहनों में तीन पहिया वाहन के लिए फिटनेस चार्ज 400 रुपये से बढ़ा कर 3,500 रुपये, मीडियम वाहन के लिए 600 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये, हेवी वाहन के लिए 600 रुपये से बढ़ा कर 12,500 रुपये और लाइट व्हीकल के लिए 400 रुपये से बढ़ा कर 7,500 रुपये कर दिया गया है. फिटनेस सर्टिफिकेट एक साल के लिए मान्य रहता है. यही नहीं, फिटेनस फेल होने पर 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना किया जायेगा.

आज से बढ़ी दर पर वाहनों को देना होगा टोल टैक्स

राज्य भर में एनएचएआइ द्वारा लगाये गये टोल प्लाजा में एक अप्रैल से बढ़ी हुई दर पर टैक्स लिया जायेगा. रांची के पास स्थित ओरमांझी (पुंदाग) टोल प्लाजा और टेढ़ी पुल के पास स्थित टोल प्लाजा का टैक्स भी बढ़ा दिया गया है. पुंदाग टोल प्लाजा में कार और छोटे वाहनों से एक तरफ के लिए अब 105 रुपये की जगह 115 रुपये लिये जायेंगे.

उसी तरह हल्के कॉमर्शियल वाहनों से एक ओर के लिए 165 की जगह 190 रुपये लिये जायेंगे. रांची-बीजूपाड़ा मार्ग पर स्थित टेढ़ी पुल टोल प्लाजा में कार व छोटे वाहनों से एक तरफ के लिए 65 रुपये और उसी दिन वापसी के लिए 90 रुपये लिये जाते थे. अब एक तरफ का 70 और उसी दिन दोनों तरफ के लिए 105 रुपये लगेंगे.

ओरमांझी टोल प्लाजा और टेढ़ी पुल के पास स्थित टोल प्लाजा का टैक्स भी बढ़ाया

ओरमांझी पुंदाग टोल प्लाजा का नया रेट
वाहन एक तरफ का टैक्स वापसी पर
कार, जीप, वैन आदि 115 175
हल्के वाणिज्यिक वाहन 190 285
ट्रक अथवा बस 395 595
वाहन एक तरफ का टैक्स वापसी पर
तीन धुरी वाणिज्यिक वाहन 430 650
भारी मशीनरी (छह धुरी) 620 930
बड़े वाहन (सात धुरी) 755 1135

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!