झारखंड : टूटे पुलिया पर पार होने वाली थी ये ट्रैन, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसाझारखंड : टूटे पुलिया पर पार होने वाली थी ये ट्रैन, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

झारखंड | झारखंड में रेलवे (Railway) कर्मचारियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड स्थित भंडारीडीह के पास रेलवे (Railway) की एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। सुबह 5:00 बजे गिरिडीह से मधुपुर जाने वाली DMU ट्रेन इसके ऊपर से होकर गुजरने वाली थी। तभी 200 मीटर पहले ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रोकने में सफल रहे।
इसके बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतारा कर, खाली ट्रेन को पुल से निकाला गया। इसके बाद पैसेंजर्स को ट्रेन में बिठाकर फिर से रवाना किया गया। इसके बाद रेलवे के ठेकेदार व कर्मचारी इसकी मरम्मत में लग गए। पटरी पर काम चलने के कारण सुबह नौ बजे मधुपुर से गिरिडीह वाली ट्रेन बाधित हो गई है। फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है। फिलहाल रेलवे के आला अधिकारियों की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.