JHARKHAND

झारखण्ड : बढ़ गयी किसानों की धान क्रय की तिथि, इस वर्ष 220 अधिक धान क्रय केंद्र बने

रांची : झारखंड में किसानों से धान क्रय की तिथि बढ़ गयी है. सरकार अब 15 अप्रैल तक किसानों से धान खरीदेगी करेगी. इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पत्र जारी किया है. विभाग द्वारा जारी पत्र में लिखा है की पूर्व में 31 मार्च तक धान क्रय की तिथि बढ़ा दी गयी है।विभाग द्वारा धान क्रय की अब तक की स्थिति की भी जानकारी दी गयी है.

वर्ष 2021-22 में कुल आठ लाख मीट्रिक टन धान क्रय का लक्ष्य रखा गया था, जो की वर्ष 2020-21 की तुलना में 1.80 लाख मीट्रिक टन अधिक है. वर्ष 2020-21 में कुल 6.085 लाख मीट्रिक टन के विरुद्ध 30 अप्रैल 2021 तक 6.22 लाख मीट्रिक टन धान की क्रय की गयी थी. जबकि वर्ष 2021-22 में 31 मार्च तक पिछले वर्ष की तुलना में 0.53 लाख मीट्रिक टन अधिक धान का क्रय किया गया है.

इस वर्ष सभी जिलों में धान क्रय का कार्य झारखंड राज्य खाद्य असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. जबकि पिछले वर्ष पलामू, गढ़वा एवं चतरा में भारतीय खाद्य निगम द्वारा क्रय किया गया था. राज्य में अब तक 270974 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना निबंधन कराया था, जो गत वर्ष की तुलना में 63206 अधिक है. धान बेचने को लेकर निबंधन कार्य अब भी जारी है.

अब तक 499 करोड़ का भुगतान

पिछले वर्ष की तुलना में अब तक किसानों को भुगतान भी अधिक हुआ है. पिछले वर्ष 311 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जबकि इस वर्ष अब तक 499 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 188 करोड़ रुपये अधिक का भुगतान किया गया है.

इस वर्ष 220 अधिक धान क्रय केंद्र बनाये गये

इस वर्ष धान क्रय को लेकर पिछले वर्ष की तुलना में 220 अधिक केंद्र बनाये गये हैं. पिछले वर्ष 677 केंद्रों पर धान का क्रय किया गया था, इस वर्ष 897 केंद्रों पर धान का क्रय किया जा रहा है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का 50 फीसदी राशि का भुगतान यथाशीघ्र किया जा रहा है.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!