झारखंड : IAS पूजा सिंघल को लेकर सियासी हलचल तेज़

झारखंड : कभी 21 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) की अधिकारी पूजा सिंघल अपने 22 साल के करियर के सबसे बुरे वक़्त का सफर कर रही है. साल 2000 बैच की झारखंड काडर की इस आइएएस अधिकारी के घर-ससुराल, उनके पति के अस्पताल और उनसे जुड़े लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम की छापेमारी के बाद काफी सुर्ख़ियो में बनी हुई है।

इडी की टीम ने रांची के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सुमण कुमार के घर से 17 करोड़ रुपए की नक़दी बरामद की है. इडी को शक है कि यह पैसा पूजा सिंघल का हो सकता है. सुमण कुमार उनके पति अभिषेक झा के सीए रहे हैं. इस कारण उनका सिंघल परिवार में आना-जाना है. हालांकि, सुमण कुमार ने दावा किया है कि यह नक़दी उनकी है. इसका विवरण वे इस साल के आयकर रिटर्न में देने वाले थे. उन्होंने कहा कि उन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूजा सिंघल और विनय चौबे जैसे आईएएस अधिकारियों का नाम लेने का दबाव डाला जा रहा है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!