झारखण्ड : गुमला जिले में लोगो को मिला युवक का शव, हत्या करके डैम में फेक देने का है मामला

गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के टोटाम्बी डैम से घाघरा पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव डैम के अंदर पानी में तैरता हुआ दिखा था। शव को चटाई से लपेटकर डैम में फेक दिया गया था । शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि लगभग 2 से 3 दिन पहले ही उस युवक की हत्या करके डैम में डाला गया हो।

शव को डैम से निकालने के बाद ग्रामीणों ने देखा और गांव के ही नंदलाल नायक के रूप में पहचान किया। ग्रामीणों ने बताया कि नंदलाल चैनपुर स्थित एक ईंट भट्ठे में अपने पत्नी व बच्चे को लेकर काम करता था। बीते रविवार को वह अकेले अपना घर आया जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार को नंदलाल का शव गांव के डैम से बरामद किया गया।

मृतक का चेहरा कुचा हुआ प्रतीत हो रहा था चेहरा देख कोई भी मृतक की पहचान नहीं कर पा रहा था। अंत में आस-पड़ोस के लोगों ने मृतक का पहना हुआ कपड़ा से मृतक का पहचान किया। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया गया। इस संबंध में एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल से पूछने पर उन्होंने कहा शव बरामद कर ली गई है. हर पहलू पर जांच की जा रही है बहुत जल्द हत्यारों का पता चल जाएगा और सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

मृतक दो लाख का इनामी नक्सली दिलबर नायक का जीजा है। वर्ष 2015 से दिलबर जेल में बंद था।गिरफ्तारी के दौरान से ही वह सुगर बीमारी से पीड़ित था।जेल में ही रहकर उसका इलाज चल रहा था।मगर पिछले दिनों लंबी बीमारी से जूझते हुए उसकी मौत हो गई।मृतक नंदलाल रविवार को अपने साले दिलबर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुँचा था।अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वह गांव में किसी स्थान पर शराब का सेवन कर रहा था।

इस दौरान ही उसका किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद से वह गायब था। शव मिलने के बाद हत्या का कारण उस विवाद से जोड़कर पुलिस छानबीन कर रही है। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। साथ ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!