झारखंडः 8वीं , 9वीं और 11वीं के मॉडल प्रश्न पत्र जल्द होंगे जारी

झारखंड में आठवीं, नौवीं और 11वीं बोर्ड के सेकेंड टर्म की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे।16-30 जून के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल इसकी परीक्षा का आयोजन करेगी। इससे पहले झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद इसके मॉडल प्रश्न पत्र जल्द ही जारी कलर देगी।

जेसीईआरटी ने मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है। तीन-तीन सेट में मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। सेकेंड टर्म में जिस प्रकार 40-40 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, उसी आधार पर मॉडल प्रश्नपत्र जारी होंगे। इससे छात्र-छात्रा आसानी से तैयारी कर सकेंगे।

नौवीं के पहले टर्म की परीक्षा पांच-छह मई को, 11वीं की सात से नौ मई को और आठवीं के पहले टर्म की परीक्षा 10 मई को आयोजित करने की बात कही गयी है। पहले टर्म की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी। फर्स्ट और सेकेंड टर्म की परीक्षा के अंक जोड़कर और स्कूलों से मिलने वाले आंतरिक मूल्यांकन के अंक को जोड़कर रिजल्ट जारी होगा।

शिक्षक कर रहे मूल्यांकन, सिलेबस कब होगा पूरा

हाई और प्लस टू स्कूल के शिक्षक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं। कई स्कूलों के तो अधिकांश शिक्षक इस काम में लगा दिए गए हैं। वहीं, 17 मई से चार जून तक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी निर्धारित है। ऐसे में नौवीं और 11वीं का पाठ्यक्रम कैसे पूरा होगा और परीक्षा का आयोजन कैसे होगा। स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों और बच्चों के सामने दो सप्ताह का समय बचेगा, जिसमें उन्हें सिलेबस को पूरा करना होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!