हेमंत सोरेन के खदान लीज लेने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट का फैशला आज

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए के हाई कोर्ट के फैशला आने को लेकर आज झारखण्ड की राजनीती में बहुत बड़ा दिन साबित हो सकता है।झारखंड हाई कोर्ट आज उनके खिलाफ सीबीआइ जांच का आदेश दे सकता है। हेमंत सोरेन पर खनन मंत्री रहते हुए अपने नाम पर खदान लीज लेने के बहुत ही गंभीर आरोप लगे है। जिसे अदालत पहले ही Misuse of Post पद का दुरुपयोग का बयान दे चुकी है। जबकि खान विभाग की सचिव आइएएस पूजा सिंघल भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग में बुरी तरह फस चुकी है।उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के कुछ दिन पहले ही अपने गिरफ्त में ले लिया है।
जांच एजेंसी ने कोर्ट में हड़कंप मचाने वाले दस्तावेज पेश किये है। पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार में सत्ता शीर्ष की भूमिका संदिग्ध है। ईडी को इस मामले में कई पुख्ता सबूत मिले हैं। सरकार के पक्षकार सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल हेमंत सोरेन का बचाव करेंगे। इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अदालत में होगी। सुबह 10 बजे विशेष सुनवाई के लिए यह हाई प्रोफाइल मामला सूचीबद्ध है।
इधर हेमंत सोरेन, भाई बसंत सोरेन और उनके कई करीबियों के खिलाफ शेल कंपनियाें के जरिये मनी लांड्रिंग करने के संगीन आरोपों के मामले में भी झारखंड हाई कार्ट आज ही सुनवाई करने जा रहा है। इस मामले में भी हाई कोर्ट सीबीआइ जांच का आदेश दे सकता है। प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में कोर्ट को बताया था कि हेमंत सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल से होटल, रेस्टोरेंट समेत कई दूसरे धंधे में काला धन निवेश किया गया है। हाई कोर्ट में यह दोनों याचिका शिवशंकर शर्मा ने दाखिल की है।