झारखण्ड ; पटना एनआइटी में पढ़ने वाली टाटा की अदिति को फेसबुक ने दिया 1.6 करोड़ का पैकेज

टाटा स्टील के ए-एफ ब्लास्ट फर्नेस के मैनेजर संजय तिवारी की बेटी अदिति को फेसबकु ने 1.6 करोड़ रुपये के पैकेज पर लॉक किया है। अदिति पटना एनआइटी की इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन में आठवीं सेमेस्टर की छात्रा हैं। अदिति को मिले यह पैकेज पटना एनआइटी में अबतक सर्वाधिक पैकेज है। वह फेसबुक में फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर लंदन में काम करेंगी।
अदिति को जनवरी में ही फेसबुक की ओर से ऑफर लेटर मिल गया था। अपनी इस उपलब्धि से गदगद अदिति ने बताया कि उसने कभी यह सोचा भी नहीं था कि यह मुकाम हासिल होगा। फेसबुक की नौकरी तथा कॉलेज के अबतक का रिकार्ड पैकेज मिलने पर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। अदिति की मां मधु पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के हाईस्कूल दिग्घी भुला में शिक्षिका हैं।
प्लेसमेंट के मामले में बेहतर साल:
यह वर्ष एनआईटी पटना में प्लेसमेंट के मामले में सबसे अच्छे वर्ष में से रहा है. एनआईटी पटना में प्लेसमेंट ड्राइव 2021 को ‘all-time हाई’ के रूप में दर्ज किया गया है. संस्थान ने अब तक 150 कंपनियों से 112 परसेंट चयन और लगभग 700 प्रस्ताव पत्र प्राप्त किए हैं. प्लेसमेंट ड्राइव में फेसबुक, एडोब, अमेजॉन, पेटीएम जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई और मौजूदा सत्र का प्लेसमेंट ड्राइव जून तक चलेगा. एनआईटी पटना के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ शैलेश पांडे ने कहा कि छात्रों के लिए प्लेसमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है और संस्थान छात्रों को प्लेसमेंट की संख्या के भागने के बजाय समग्र विकास पर ध्यान देता है.