JHARKHAND

झारखंड: कोरोना की रफ़्तार हुई दोगुनी, जांच रफ़्तार में दिख रही बड़ी लापरवाही

झारखंड में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज़ हो गयी है। अप्रैल के पहले दो सप्ताह में जहां संक्रमण में मामूली कमी दर्ज की गई थी, तीसरे सप्ताह में वृद्धि देखने को मिल रही है। आलम यह है कि बीते एक सप्ताह में संक्रमण दर लगभग दोगुना हो गया है। आंकड़ों की बात करें तो अप्रैल के पहले सप्ताह (1-7 अप्रैल) के बीच 0.028 की दर से राज्य में 16 मरीज की पुष्टि हुई थी। दूसरे सप्ताह में (8-14 अप्रैल) के बीच 0.020 की दर से महज 10 मरीज की पुष्टि हुई। जबकि, बीते छह दिनों (15-20 अप्रैल) में ही 18 मरीज मिल चुके हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.046 पाई गई है। महज एक सप्ताह में ही राज्य में संक्रमण दर 0.020 से दोगुना होकर 0.046 पहुंच चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि संक्रमण में बढ़ोत्तरी लगातार रांची में ही दर्ज की जा रही है, लेकिन 19 अप्रैल को रांची के साथ साथ धनबाद में भी मरीज की पुष्टि हुई है।

पांच दिनों में 3.6 गुना बढ़े मरीज

सूबे में कोरोना के संक्रमण की वृद्धि का आलम यह है कि बीते पांच दिनों में राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में 360 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। बीते 16 अप्रैल को राज्य में महज 05 एक्टिव मरीज थे, जो 20 अप्रैल को 18 हो गए हैं। वहीं, 16 अप्रैल को राज्य के 23 जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं थे, केवल रांची में ही 5 एक्टिव मरीज थे। जबकि, 20 अप्रैल को रांची के साथ साथ धनबाद में भी मरीज की उपस्थिति दर्ज हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!