झारखण्ड : आईएएस पूजा सिंघल से मिलने पहुंचे बच्चे

आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में ईडी ने रविवार को झामुमो से निष्कासित किए गए नेता रवि केजरीवाल से पांच घंटे पूछताछ की। इस दौरान केजरीवाल ने झारखंड में सियासी संरक्षण में अवैध कमाई और फिर शेल कंपनियों के जरिए निवेश को लेकर बहुत सारे खुलासे करते नजर आये है। धीरे -धीरे झारखण्ड में और भी बडे लोगो के नाम सामने आ रहे है।
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को रवि केजरीवाल को समन भेजा गया था। रवि पहले झामुमो के केंद्रीय कोषाध्यक्ष थे, बाद में पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। अक्तूबर 2021 में रवि पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए धुर्वा थाने में एफआईआर करायी गई थी।
कई नामों का खुलासा पूछताछ में केजरीवाल ने राज्य में बालू के कारोबार के जरिए अवैध कमाई करने वाले कई नामों का खुलासा किया है। केजरीवाल ने बताया है कि 2013 के बाद महाराष्ट्र का एक कारोबारी बालू के जरिए कमाई करने आया था, इसके बाद रैकेट ने बड़ी काली कमाई की। ईडी ने रवि से झारखंड के अमित अग्रवाल नामक कारोबारी के बारे में भी पूछताछ की। अमित के यहां 2020 में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। रवि ने उससे जुड़ी कई जानकारियां शेयर कीं। उसने यह भी बताया कि शेल कंपनियों के जरिए पैसे कैसे बाहर भेजे जाते थे।