
झारखंड के लोहरदगा में बीती रात एक युवक की गोली मारकर नींद में ही हत्या कर दी गई। घटना जिले के कुडू थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान चटकपुर निवासी बिछुवा महतो के पुत्र और भाजपा नेता रतनु महतो के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुडू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर सह कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चटकपुर गांव में सोमवार तड़के करीब 2: 30 बजे एक युवक को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई है।
सूचना पाकर तत्काल मौके पर कुडू थाना के एसआई संजय कुमार, दल बल के साथ चटकपुर पहुंचे और घायल युवक को लेकर कुडू सामुदायिक स्वास्थ केंदर पहुंची जहा से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया था लेकिन रास्ते में मांडर के समीप रतनु ने दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी और बेटे के साथ में गर्मी के कारण घर का दरवाज़ा खोलकर सोया था। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के पीछे जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतनु महतो के पड़ोस में ही रहने वाले गोतिया से जमीन को लेकर पहले से विवाद था। कयास लगाया जा रहा है कि इसी प्रतिशोध में गोली मारी गई।
सर में सटा कर मारी गयी गोली
मिली जानकारी के अनुसार गर्मी के कारण मृतक घर का दरवाज़ा खोलकर ही सो रहा था। जिसकी खबर हत्यारे को पहले से थी। इसी लिये बिना किसी रुकावट के बड़ी आसानी से गोली मारकर पैदल ही चलता बना। सूत्रों की माने तो जिस गोतिया से रतनु का ज़मीनी विवाद चल रहा था, वहां कुछ दिनों से एक अंजान युवक को देखा जा रहा था।