CHATRAJHARKHAND

मोबाईल से बात करने के दौरान छत से गिरा जवान, मौत

चतरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट

चतरा. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के समीप महिला कॉलेज के नवर्निमित तीन मंजिला बिल्डिंग के छत से गिर कर एक जवान की मौत हो गयी. मृतक जवान महावीर असूर लोहरदगा के तुईमपाट गांव का रहने वाला था. जवान एसआईआरबी-02 में जलवाहक के पद पर तैनात था. रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर खूंटी से चतरा बुलाकर ड्यूटी पर लगाया गया था. वह महिला कॉलेज के नवनिर्मित भवन में कुछ साथियों के साथ रह रहा था. जहां देर शाम बिल्डिंग के छत पर मोबाईल से बात करने के लिए चढ़ रहा था. इस दौरान सीढ़ी में उनका पैर फिसल गया और छत के नीचे गिर गया. काफी देर तक जब वह अपने कमरा में नहीं आया तो अन्य जवानो ने खोजबीन की. उसके मोबाईल पर संपर्क किया.

जवानो ने मोबाईल की आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे. तब तक काफी देर हो चुकी थी. जवानो ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सुबह सदर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां तीन चिकित्सको की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर पुलिस लाईन लाया गया. जहां एसपी राकेश रंजन ने सलामी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर एसडीपीओ अविनाश कुमार, थाना प्रभारी लव कुमार, सार्जेंट मेजर विकास कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव भेजा गया.

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!