जामताड़ा : पीएम मोदी ने छात्र शुभम मांझी से पेंटिंग के बारीकियों पर की चर्चा

दिल्ली के तालकटोरा मैदान में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय विद्यालय जामताड़ा के छात्र शुभम कुमार मांझी के पेंटिंगकी बारीकियों के बारे में बात चित की। इस दौरान छात्र शुभम ने पेटिंग के बारिकियों के बारे में प्रधान मंत्री को बताया । उसने अपने पेंटिंग के विषय में प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए कहा कि भारतीय लोक चित्रकला और ग्रामीण इलाके की सुंदरता को चित्र के माध्यम से दिखाया जाता है।

वहीं देवघर घूमने के क्रम में उसने एक साधु की कुटिया को देखा था, जिसे मन की कल्पना के आधार पर कैनवास पर उकेरने का प्रयास किया है। ये सभी पेंटिंग कोरोना काल के दरम्यान शुभम ने बनाया था। वही प्रधानमंत्री ने छात्र शुभम की हौसला आफजाई करते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस संबंध मे छात्र शुभम ने बताया कि वह बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौकीन है। अपने घर पर रात-रात भर जगकर पेटिंग तैयार करता है। वह लाधना व पर्वत विहार के एकांतचित माहौल में बैठकर पेंटिंग तैयार करता था। जिस कारण घर पर मां की कभी-कभार डांट-फटकार भी सुननी पड़ती थी।

मानव संसाधन मंत्री धमेंद्र प्रधान ने छात्र शुभम मांझी से लंबी बातचीत की। इस संबंध में छात्र ने अपनी मां अनुश्री मांझी से मानव संसाधन मंत्री से हुई बातचीत को साझा किया है। उनकी मां ने बताया कि मानव संसाधन मंत्री ने उनके बेटे से साइबर अपराध के लिए बदनाम जामताड़ा की पहचान बदलने की अपील की। उन्होंने कहा कि जामताड़ा के मेधावी छात्र अपनी प्रतिभा के बल पर जिले और राज्य का रौशन करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!